न्यूजीलैंड को मैक्लम की कमी खलेगी : वार्नर

Updated: Fri, Feb 12 2016 17:27 IST

वेलिंग्टन, 12 फरवरी । आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि न्यूजीलैंड को ब्रैंडन मैक्लम की जगह भरने के लिए काफी समय लगेगा। मैक्लम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रंखला उनकी आखिरी श्रृंखला होगी।

एक वेबसाइट के अनुसार वार्नर के हवाले से लिखा, "उनके जाने से टीम में अनुभव की कमी होगी। स्टीफन फ्लेमिंग और डेनियल विटोरी के जाने के बाद भी टीम को काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।" वार्नर ने कहा कि मैक्लम ने कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब से उन्होंने टीम की कमान संभाली है उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड को उस तरह खेलना सिखाया जिस तरह वह चाहते थे।" वार्नर ने कहा कि वह मैक्लम का काफी सम्मान करते हैं और जो भी उनका स्थान लेगा वह अच्छा काम करेगा। उन्होने कहा, "जो भी मैक्लम की जगह टीम का कप्तान बनेगा, वह अच्छा काम करेगा। एक व्यक्ति के तौर पर मैं मैक्लम का काफी सम्मान करता हूं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें