डब्ल्यूबीबीएल की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं मेग लैनिंग
मेलबर्न, 24 जनवरी | आस्ट्रेलिया का महिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट वीमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का पहला संस्करण रविवार को सिडनी थंडर्स के खिताब जीतने के साथ संपन्न हो गया और दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग को लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। लैनिंग ने टूर्नामेंट में 492 गेंदों का सामना करते हुए 560 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा।
वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। लैनिंग ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहीं इंग्लैंड की कप्तान चारलोट्टे एडवर्ड्स, इंग्लैंड की ही होबार्ट हरीकेंस टीम की कप्तान हीथर नाइट और उप-विजेता सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिज पेरी जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया। फील्ड अंपायरों द्वारा मैच समाप्ति के बाद 3-2-1 प्रणाली पर दिए गए अंकों के आधार पर विजेता खिलाड़ी का चयन हुआ। इस प्रणाली के तहत कोई खिलाड़ी किसी एक मैच से अधिकतम छह अंक हासिल कर सकती थी। फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में हुआ जिसमें सिडनी थंडर्स ने सिडनी सिक्सर्स को तीन विकेट से हराया।
एजेंसी