दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने किया बेड़ागर्क, मुंबई की 14 रन से शानदार जीत

Updated: Sat, Apr 22 2017 20:01 IST

मुंबई, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई की टीम ने अभी तक खेले छह मैचों में पांच में जीत दर्ज की है, वहीं दिल्ली को अभी तक खेले गए पांच मैचों में दो जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा है। #IPL धोनी का दिखा फिर से रंग, धमाकेदार पारी खेल धोनी ने पुणे को 6 विकेट से दिलाई जीत

Indian Twenty20 League, 2017

   MUM   V/S   DEL  

25th match - Mumbai v Delhi

Sat Apr 22 20:00 IST

Scorecard | Commentary

मुंबई ने अपनी टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। लसिथ मलिंगा बीमार होने के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मिशेल जॉनसन को मौका दिया गया है।

वहीं दिल्ली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। जयंत यादव, एंजेलो मैथ्यूज और सैम बिलिंग्स की जगह आदित्य तारे, कागिसो रबाडा और कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है। राबाडा इस मैच से आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, आदित्य तारे, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, मिशेल जॉनसन, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें