क्लार्क को चोट से उबरने के लिये दो सप्ताह का और समय दिया जाना चाहिए : माइकल हसी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:36 IST
Michael Clarke ()

मेलबर्न/नई दिल्ली, 13 जनवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क को चोट से उबरने के लिये दो सप्ताह का और समय दिया जाना चाहिए। हसी ने कहा कि ‘‘वर्ल्ड कप में धीरे धीरे लय बनती है और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक मुकाबला अधिक कड़ा हो जाता है। आपको टूर्नामेंट के शुरू के बजाय आखिरी चरण में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होती है।"

गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें फिटनेस साबित करने के लिये 21 फरवरी की समयसीमा तय की है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में इस दिन बांग्लादेश के खिलाफ ग्रूप चरण का अपना दूसरा मैच खेलेगा।

हसी चाहते हैं कि यदि क्लार्क ग्रूप चरण में नहीं भी खेल पाते हैं तो वह टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मैचों में खेलें। वर्ल्ड कप विजेता 2007 की टीम के सदस्य हसी ने कहा, ‘‘यदि माइकल पहले चार मैच में नहीं खेलता तो मुझे खुशी होगी। वह निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह कप्तान है और उसे काफी अनुभव है। वह वर्ल्ड कप में खेल चुका है और हमें उसकी जरूरत है। उसे चोट से उबरने के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।" क्लार्क भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। इसके बाद उनकी दायीं हैमस्ट्रिंग का आपरेशन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें