सिडनी फायरिंग में बाल-बाल बचे माइकल वॉन, रेस्टोरेंट में छिपकर बचाई ज़ान

Updated: Mon, Dec 15 2025 10:10 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 14 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली। यहां सबसे मशहूर समुद्र तटों में शामिल सिडनी के बोंडी बीच पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।

गनीमत ये रही कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी सिडनी के बोंडी बीच पर हुई जानलेवा गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। रविवार को हुए हमले के दौरान उन्होंने भी खुद को अफरा-तफरी में फंसा हुआ पाया। वॉन उस समय उसी इलाके में थे और उन्हें एक रेस्टोरेंट के अंदर शरण लेनी पड़ी, जहां वो तब तक बंद रहे जब तक बाहर गोलीबारी और दहशत फैली हुई थी।

इस डरावने अनुभव के बारे में बताते हुए, वॉन ने बाद में बताया कि वो हिंसा की चपेट में आने से कितने करीब थे। उन्होंने लिखा, "बोंडी में एक रेस्टोरेंट में बंद रहना डरावना था। अब घर पर सुरक्षित हूं, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं और उस आदमी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया। जो भी लोग प्रभावित हुए हैं, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं।"

बता दें कि रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का कार्यक्रम के दौरान दो बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से कम से कम 12 लोग मारे गए और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। इस घटना को ऑस्ट्रेलिया में हाल के वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है। हमलावरों में से एक को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दूसरे बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अधिकारियों ने इस गोलीबारी को आतंकवादी हमला करार दिया है, जिसमें कहा गया है कि ये हनुक्का के पहले दिन सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाने के लिए जानबूझकर प्लान किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना की बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है क्योंकि देश हिंसा के पैमाने और इरादे से जूझ रहा है। हमले में शामिल बंदूकधारियों में से एक की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में हुई है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कई एजेंसियां ​​जांच में मदद कर रही हैं, जो संभावित वैचारिक मकसद और चरमपंथी नेटवर्क से किसी भी लिंक पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें