विराट कोहली पर बरसे माइकल वॉन, कहा- 'जुर्माना लगाओ या सस्पेंड करो'

Updated: Fri, Jan 14 2022 18:19 IST
Image Source: Google

Virat Kohli: इंडियन क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर सपना बनकर ही रह गया। केपटाउन में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेटों से अपने नाम किया है। केपटाउन जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है।

भारत साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। एल्गर के नॉट दिये जाने के बाद विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर ही जमकर भड़ास निकाली थी, जिसके बाद विराट को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन ने विराट कोहली की इस हरकत पर उन्हें जुर्माना या सस्पेंड करने की बात कहीं है।

माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा कि 'यह इतना जरूरी है कि आईसीसी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि आप इस तरह से बर्ताव नहीं कर सकते, चाहे आप निराश हो या नहीं। बेशक, मैदान पर ऐसे पल आते हैं जब आपको लगता है कि चीजे आपके खिलाफ जा रही है। लेकिन, जब आप कैप्टन के तौर पर ऐसा बर्ताव करते हैं, तो आईसीसी को हसतक्षेप करना होगा और ऐसा कुछ नहीं होने देना चाहिए।'

वॉर्न ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि उन्हें परिपक्व की तरह बर्ताव करना चाहिए। साथ ही कोहली के इस बर्ताव पर उन्हें जुर्माना या सस्पेंड करना जरूरी है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि वॉन से पहले गौतम गंभीर भी विराट कोहली के इस बर्ताव पर काफी नाराज़ नज़र आए थे और उन्होंने भी विराट को मैच्युर पर्सन की तरह बर्ताव करने की बात कही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें