माइकल वॉन ने अपनी ही टीम को किया ट्रोल, कहा, 'इंग्लैंड ने शानदार काम किया....

Updated: Wed, Feb 24 2021 17:47 IST
Image - Google Search

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल गलत साबित होता दिख रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक अपने 8 विकेट महज 98 रन पर ही गंवा दिए हैं।

इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर तंज कसते हुए उन्हीं के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया है। वॉन अक्सर भारत-इंग्लैंड सीरीज पर अपनी राय देते हुए ट्वीट करते रहते हैं।

वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड ने शानदार काम किया है कि क्योंकि वो सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आज रात जब लाइट्स खेल में आएं तो वो गुलाबी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हों।'

इंग्लैैंड के पूर्व कप्तान के इस ट्वीट से ज़ाहिर है कि उन्होंने अपनी ही टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। आपको बता दें कि इस समय चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में से एक जीतना जरूरी होगा। इसके अलावा इंग्लैंड को एक भी मैच में जीतने से रोकना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें