मिस्बाह ने बिना सेंचुरी के पूरे किए 5000 रन
8 मार्च/पर्थ (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऑकलैंड के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपने 5 हजार वन डे रन पूरे कर लिए। लेकिन 5000 रन पूरे करते ही मिस्बाह के नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो शायद वह बनाना नहीं चाहते होंगे।
अपना 160वां वन डे मैच खेल रहे मिस्बाह उल हक ने वन डे क्रिकेट में अभी तक एक भी सेंचुरी नहीं बनाई हैं। वह वन डे क्रिकेट में बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मिस्बाह ने 160 मैचों में 42 हाफ सेंचुरी लगाई हैं और उनका उच्चतम स्कोर 96 रन है। बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी मिस्बाह के नाम ही है।
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी वसीम अकरम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं । उन्होंने 356 वन डे मैचों में 6 हाफ सेंचुरी की मदद से 3717 रन बनाए हैं।