पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jul 14 2016 16:54 IST

14 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर उतरते ही मिसबाह-हल-हक ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक पिछले 31 साल में इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 

एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

इस समय मिसबह की उम्र 42 साल 47 दिन है। इस उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके होते हैं लेकिन मिसबाह अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह 1995 के बाद सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

लिमिटेड ओवर क्रिकेट को अलविदा कह चुके मिसबाह ने अभी तक 62 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब वे ऐतिहासिक लॉर्ड्सक मैदान पर खेल रहे हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें