मिस्बाह ने रचा बड़ा इतिहास, तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड
15 जुलाई,लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक शानदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मिस्बाह नाबाद 110 रन बना चुके थे। अपनी इसी एतेहासिक पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर...
# 42 साल 47 दिन के मिस्बाह उल हक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले कप्तान बन गए हैं। मिस्बाह ने ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान बॉब सिम्पसन के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 38 साल पहले एडिलेड में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। उस समय बॉब सिम्पसन की उम्र 41 साल 360 दिन थी। ये भी पढें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी
# मिस्बाह एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेलते हुए शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले सातवें पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।
# मिस्बाह सबसे ज्यादा उम्र में लॉर्ड्स पर शतक जड़ने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उनसे आगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वारेन बाड्र्सेले हैं, जिन्होंने 43 सल 202 दिन की उम्र में सन् 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 193 रन की पारी खेली थी।