पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी, मिस्बाह उल हक बने रहेगें कप्तान

Updated: Tue, Mar 07 2017 16:32 IST

लाहौर, 7 मार्च )| पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक ने टेस्ट टीम की कप्तानी जारी रखने का फैसला किया है। वह इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने मिस्बाह के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है।  वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO

इस टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चार टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है।  आस्ट्रेलिया दौरे से वापसी के बाद मिस्बाह ने कहा था कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपने प्रदर्शन को देखने के बाद अपने भविष्य के बारे में घोषणा करेंगे।

पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा, "मिस्बाह ने चेयरमैन को इस बात से अवगत कराया कि वह पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी जारी रखने के इच्छुक हैं। शहरयार ने उनकी इस इच्छा को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने इसके साथ ही सरफराज को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बनाया है।" कप्तान के तौर पर विराट कोहली का एक और बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बने

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें