Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO

7 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे और निर्णायक दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिससे क्रिकेट शर्मसार हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी के दौरान एसी हरकत कर डाली

Advertisement
स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO
स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2017 • 04:15 PM

7 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे और निर्णायक दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिससे क्रिकेट शर्मसार हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी के दौरान एसी हरकत कर डाली जो खेल भावना है खिलाफ थी। रिद्धिमान साहा ने लपका एक और हैरान करने वाला कैच, ऐसा कैच जिसने हैरान किया क्रिकेट जगत को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2017 • 04:15 PM

ऑस्ट्रेफलियाई की दूसरी पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव नीची रही एक बेहतरीन गेंद पर स्टींव स्मिथ (28 रन) को अम्पा यर ने एलबीडब्यू करार दिया। इसके बाद स्मिथ सोच में पड़ गए कि अंपायर के फैसले के खिलाफ उन्हें DRS लेना है या नही। इसके लिए स्मिथ नॉन स्ट्रा इकर छोर पर मौजूद पीटर हैंड्सकोंब मदद लेने गए। 

Trending

आगे जाने कैसे स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट को किया शर्मसार►

 

इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि उन्हें फैसले के लिए डीआरएस लेना चाहिए या नहीं। इस चीज को भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने देख लिया और और उसका विरोध किया। स्मिथ के इस कदम को अम्पायर ने खेल भावना खिलाफ मानते हुए दखल दिया और उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया।

 इस दौरान डीआरएस लेने का 15 सेकेंड का निर्धारित समय खत्म हो गया और स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा। स्मिथ की इस हरतक के बाद कप्तान कोहली काफी गुस्से में दिखे। नियमों को अनुसार आउट होने वाला खिलाड़ी डीआरएस लेने के लिए मैदान में मौजूद अपने साथी खिलाड़ी से ही इसे लेने की चर्चा कर सकता है। कप्तान के तौर पर विराट कोहली का एक और बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बने

ड्रेसिंग रूम से संकेत मांगना आईसीसी के नियमों का उलंघ्घन हैं। क्रिकेट को शर्मसार करने वाला वीडियो यहां क्लिक करके देखें►

 

स्टीव स्मिथ का क्रिकेट को शर्मसार करने वाला वीडियो►

Advertisement

TAGS
Advertisement