स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO ()
7 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे और निर्णायक दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिससे क्रिकेट शर्मसार हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी के दौरान एसी हरकत कर डाली जो खेल भावना है खिलाफ थी। रिद्धिमान साहा ने लपका एक और हैरान करने वाला कैच, ऐसा कैच जिसने हैरान किया क्रिकेट जगत को
ऑस्ट्रेफलियाई की दूसरी पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव नीची रही एक बेहतरीन गेंद पर स्टींव स्मिथ (28 रन) को अम्पा यर ने एलबीडब्यू करार दिया। इसके बाद स्मिथ सोच में पड़ गए कि अंपायर के फैसले के खिलाफ उन्हें DRS लेना है या नही। इसके लिए स्मिथ नॉन स्ट्रा इकर छोर पर मौजूद पीटर हैंड्सकोंब मदद लेने गए।
आगे जाने कैसे स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट को किया शर्मसार►