युवा स्पिन गेंदबाजों का अकाल भारत में: अजित अगरकर

Updated: Thu, Jul 23 2015 17:40 IST

23 जुलाई(Cricketnmore)| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में अमित मिश्रा के चयन पर आश्चर्य जताया और कहा कि यह देश में युवा स्पिन गेंदबाजों की कमी को दर्शाता है। 32 वर्षीय लेग स्पिन गेंदबाज मिश्रा को भारतीय टीम में कर्ण शर्मा की जगह शामिल किया गया है।

शर्मा पिछले महीने बांग्लादेश दौरे पर भी टीम में शामिल थे। भारत के लिए मिश्रा ने पिछली बार 2011 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला होनी है, जिसकी शुरुआत गाले में 12 अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट से होगी।

बांग्लादेश दौरे पर टीम में वापस जगह बनाने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में बरकरार रखा गया है।
एक वेबसाइट 'के अनुसार अगरकर ने कहा, "जी हां, अमित मिश्रा को टीम में शामिल किए जाने से मैं चकित हूं। हरभजन सिहं की ही तरह वे पूर्व स्पिन गेंदबाजों को चुन रहे हैं। इसका एक चिंताजनक पहलू यह भी है कि वर्तमान में हमारे पास कोई युवा स्पिन गेंदबाज नहीं है।"

अगरकर ने कहा, "मिश्रा लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं तथा घरेलू क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। इसका कारण यह है कि उनकी गेंद हवा में और पिच पर धीमी रफ्तार से पड़ती है। कर्ण चोटिल है, जिसके चलते उन्हें अनुभवी गेंदबाज को चुनना पड़ा।"

अगरकर ने एक विकेटकीपर के साथ टेस्ट श्रृंखला खेलने जाने के निर्णय को भी जोखिम भरा करार दिया है। उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट के लिए यह एक जोखिम भरा निर्णय है। विकेटकीपर के चोटिल होने की काफी संभावनाएं होती हैं। ऐसे में आप वैकल्पिक विकेटकीपर से काम नहीं चला सकते।"

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें