बड़ी खबर: क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा है ये दिग्गज खिलाड़ी

Updated: Tue, Aug 02 2016 14:58 IST

2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन पहली बार बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। पर्थ स्कोर्चर्स ने मंगलवार को घोषणा की है कि 34 वर्षीय जॉनसन इस सत्र में उनकी टीम का हिस्सा होंगे।

वह कई सीजन के लिए ब्रिसबेन हीट का हिस्सा तो रहे थे लेकिन नेशनल ड्यूटी के चलते वह अपने देश के इस टी-20 टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। और अब जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तो वह इस बार बिग बैश में अपना डैब्यू करेंगे। रिकॉर्डवीर रहाणे ने रचा इतिहास,लगाई बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी

पर्थ के साथ जुड़ने के बाद जॉनसन ने कहा “ " ट्वेंटी -20 क्रिकेट खेलने के लिए सक्षम होना मेरे लिए रोमांचक है। मुझे कई खिलाड़ियों ने बिग बैश के बारे में बताया है और यह कितना अच्छा बन गया है। ना सिर्फ दर्शकों के लिहाज से पर खिलाड़ियों के नजरिए से भी। वीरेंद्र सहवाग ला रहे हैं "कॉमेडी नाइट्स विद वीरू"

जॉनसन के पर्थ के साथ जुड़ने के बाद टीम के युवा गेंदबाज जोएल पेरिस और जैसन बेह्रेंडोर्फ़ को फायदा होगा। उन्हें जॉनसन के मार्गर्शन में काफी कुछ सिखने को मिलेगा। इस बारे में बात करते हुए जॉनसन ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इन युवा तेज गेंदबाजों को सही दिशा में मार्गदर्शन दे सकूंगा। मैं इन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करके कुछ सीखाना चाहता हूं। मेरा ध्यान कोचिंग पर भी लगा है जो यहां रहकर पूरा हो सकता है। इसके साथ ही मैं अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं।“

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें