मिशेल जॉनसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
पर्थ, 17 नवंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में चल रहा दूसरा टेस्ट मैच जॉनसन का आखिरी टेस्ट मैच है।
34 वर्षीय मिशेल जॉनसन ने पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन संन्यास का एलान करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह अलविदा कहने का सबसे सही समय है। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मेरा करियर इतना शानदार रहा और देश के लिए खेलते हुए मैंने हर पल का आनंद लिया। यह एक अविश्वसनीय सफर रहा है लेकिन हर सफर का एक अंत होता है और इस अंत के लिए वाका सबसे स्पेशल जगह है।
ऑस्ट्रेलिया के खेलते हुए मिशेल जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट विकेटों के मामले में केवल शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और डेनिस लिली ही उनसे आगे हैं। जॉनसन साल 2013-14 में हुए एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मिली 5-0 की जीत के हीरो थे। इस सीरीज में जॉनसन ने खतरनाक गेंदबाज करते हुए 37 विकेट लिए थे।वहीं 153 वन डे मैचों में जॉनसन ने 239 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
फोटो : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ट्विटर