भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
मेलबर्न, 30 मई (CRICKETNMORE)| भारत दौरे में खेली जाने वाली वनडे ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की कमान ट्रेविस हेड को सौंपी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया-ए के अलावा इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका-ए टीम भी हिस्सा लेगी। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त-सितम्बर में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए की कमान मिशेल मार्श को दी है।
ऑस्ट्रेलिया-ए की वनडे और टेस्ट टीमों के उप-कप्तानी की जिम्मेदारी एलेक्स कारे को सौंपी गई है।
सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने इस दौरे के लिए टीमों के कप्तानों के चयन के बारे मंक बात करते हुए कहा, "हम भविष्य की ऑस्ट्रेलियाई टीमों के नेतृत्वकर्ताओं को खोजने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे में ट्रेविस तथा मिशेल और एलेक्स बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं।"
ट्रेवर ने कहा, "ट्रेविस और मिशेल के पास राज्य स्तर पर कप्तानी का अनुभव है और विभिन्न परिस्थितियों में नए टीमों का नेतृत्व उनके लिए बड़ा अवसर है। ब्रिटेन और जिम्बाब्वे में हमारी टी-20 टीम के उपकप्तान एलेक्स भी अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके लिए अपने कौशल के विकास हेतु यह अच्छा अवसर है।"
ऑस्ट्रेलिया चार दिवसीय टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी (उप-कप्तान), एश्टन अगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंडसम, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू रेंशो, मिच स्वैपसन, क्रिस ट्रेमेन
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: ट्रेविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (उप-कप्तान), एश्टन अगर, पीटर हैंडसमॉम्ब, उस्मान खवाजा, मार्नस लैबसचैने, माइकल नेसर, मैथ्यू रेंशो, झी रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मिच स्वपसन , क्रिस ट्रेमेन, जैक वाइल्डर्मथ