श्रीलंका से शर्मानकर हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े खिलाड़ी को किया बाहर
18 अगस्त,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब वह श्रीलंका के खिलाफ वन डे मैचों की हिस्सा नही होंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबलों का हिस्सा रहे वापस घर लौटकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर के अंत में होने वाली वन डे सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। ब्रेकिंग: ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज की हालत गंभीर, क्रिकेट से रिटायरमेंट की नौबत
गुरूवार को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने कहा कि " अभी उनके आगे काफी लंबा सफर है, स्पष्ट रूप से हमारे पास वन डे टीम में कई बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। तो हमारे पास उन्हें तरोताजा होने देने अच्छा मौका है जिससे वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पूरी तरह से तैयार हो सकें। मैदान पर उतरते ही कोहली ने किया ये हैरत भरा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के पास जेम्स फॉल्कनर और मोइसेस हेनरिक्स के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं लेकिन अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी मार्श के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच पांच वन डे खेलेगी। भारत को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये बड़ा दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान ), जॉर्ज बेली, नाथन कोल्टर नील , जेम्स फॉल्कनर , आरोन फिंच , जोश हेजलवुड , ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा , नाथन लियोन , शॉन मार्श, मिचेल स्टार्क , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जाम्पा