दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने स्टार्क, बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली चौथे स्थान पर
नई दिल्ली, 31 मार्च (CRICKETNMORE) । क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गये हैं। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उनके 783 अंक हो गए हैं। ये स्टार्क के करियर की अब तक की बेस्ट रैंकिंग है। वहीं, वन डे में आईसीसी के बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इससे पहले तक नंबर वन गेंदबाज रहे पाकिस्तन के स्पिनर सईद अजमल अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर हैं।
बल्लेबाजों की आइसीसी वन डे रैंकिंगः
जहां कोहली चौथे स्थान पर और धवन छठे स्थान पर मौजूद हैं वहीं, भारतीय वन डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे। धोनी आठवें स्थान पर मौजूद हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के बाद सात पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 12वें स्थान पर कब्जा जमाया जहां वो संयुक्त तौर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक के साथ मौजूद हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप 2015 में 330 रन बनाए थे। इस सूची में द.अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स अब भी शीर्ष पर कायम हैं। इसके साथ ही एबी वन डे क्रिकेट इतिहास के 11वें व हाशिम अमला के बाद द.अफ्रीका के दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने 900 अंक के आंकड़े को पार किया।
ऑलराउंडरों की आइसीसी वन डे रैंकिंगः
अगर ऑलराउंडरों की रैंकिंग की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पायदान पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन मौजूद हैं। शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में जो एक बदलाव देखने को मिला है वो हैं द.अफ्रीका के जेपी डुमिनी चार पायदान की छलांग के साथ नौवें स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने अपने वन डे करियर को अलविदा कह दिया है और उन्होंने ऑलराउंडरों की सूची में छठे पायदान पर रहकर विदाई ली। बल्लेबाजों की सूची में अफरीदी 44वें पायदान पर रहे जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में वो 30वें पायदान पर रहे।
एजेंसी