VIDEO: मिचेल स्टार्क का रौद्र रूप, मैदान पर ही नाच गया स्टंप
West Indies vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के हीरो रहे और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। स्टार्क ने 9.1 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
तीसरे वनडे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल के रूप में अपना तीसरा विकेट प्राप्त किया था। मिचेल स्टार्क ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर अपने चिर-परिचित अंदाज में ल्डन कॉटरेल को एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया था। शेल्डन कॉटरेल जब बोल्ड हुए तब उनका विकेट मैदान पर ही नाच गया था। ऐसा दृश्य मैदान पर कम ही देखने को मिलता है।
मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होने से पहले शेल्डन कॉटरेल काफी संघर्ष कर रहे थे और 12 गेंदों पर अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। मिचेल स्टार्क द्वारा फेंकी गई गेंद की तेज गति की फुलटॉस थी जो शेल्डन कॉटरेल का ऑफ स्टंप ले उड़ी थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क के खाते में 3 तो हेजलवुड, एगर और जंपा के खाते में 2-2 विकेट आए। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 30.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मिचेल स्टार्क को इस वनडे सीरीज में 3 मैचों में 11 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।