Mitchell Starc ने तोड़ा Ravichandran Ashwin का रिकॉर्ड, Ben Stokes के खिलाफ टेस्ट में रच दिया इतिहास

Updated: Mon, Jan 05 2026 21:12 IST
Image Source: Google

Mitchell Starc broke Ravichandran Ashwin Record: सिडनी टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में स्टोक्स को एक बार फिर पवेलियन भेजते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। वहीं, इस विकेट के साथ स्टार्क ने भारतीय दिग्गज गेंदबाज को रविचंद्रन अश्विन पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन (सोमवार, 5 जनवरी) को मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड के अनुभवी स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 242 गेंदों में 160 रन ठोके और टीम को पहली पारी में 384 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि इसी बीच दिन का एक बड़ा पल तब आया, जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को शून्य पर आउट कर दिया। स्टोक्स 11 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल, मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को 14वीं बार आउट किया और इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (13 बार) को पीछे छोड़ दिया। अब स्टार्क टेस्ट में स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

  1. मिचेल स्टार्क – 14
  2. रविचंद्रन अश्विन – 13
  3. नाथन लायन – 10
  4. रविंद्र जडेजा – 8
  5. केमार रोच – 7

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पारी में जो रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने 84 रन की अहम पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ ने 46 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत बनाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में माइकल नेसर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को दो-दो विकेट मिले, जबकि कैमरन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन ने एक-एक सफलता हासिल की।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और जेक वेदरल्ड के साथ पारी की शुरुआत की। वेदरल्ड 21 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि ट्रेविस हेड 91 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन बना लिए थे और टीम अभी इंग्लैंड से 218 रन पीछे है। क्रीज पर ट्रेविस हेड के साथ माइकल नेसर (1* रन) मौजूद थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें