Mitchell Starc तोड़ेंगे R. Ashwin का महारिकॉर्ड, WTC में दुनिया के सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये गज़ब कारनामा
Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) का पहला मुकाबला (AUS vs ENG 1st Test) शुक्रवार, 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भारतीय पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का एक बड़ा WTC रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क के नाम 49 WTC मैचों की 95 इनिंग में 191 विकेट दर्ज हैं। यहां से वो पर्थ टेस्ट में अगर इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 196 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ते हुए WTC के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में फिलहाल रविचंद्रन अश्विन तीसरे पायदान पर हैं जिन्होंने 41 मैचों की 78 इनिंग में 195 विकेट चटकाए। उनके ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ नाथन लियोन (53 मैचों की 95 इनिंग में 219 विकेट) और पैट कमिंस (51 मैचों की 95 इनिंग में 215 विकेट) ही मौजूद हैं।
WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
नाथन लियोन - 53 टेस्ट की 95 इनिंग में 219 विकेट
पैट कमिंस - 51 टेस्ट की 95 इनिंग में 215 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 41 मैचों की 78 इनिंग में 195 विकेट
मिचेल स्टार्क - 49 मैचों की 95 इनिंग में 191 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 41 मैचों की 77 इनिंग में 183 विकेट
ये भी जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 9 विकेट की दरकार है। मौजूदा समय में दुनिया के सिर्फ दो खिलाड़ी ही WTC में 200 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं। खास बात ये भी है कि ये दोनों ही खिलाड़ी नाथन लियोन (219 विकेट) और पैट कमिंस (215 विकेट) ऑस्ट्रेलियाई ही हैं।
एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड (केवल पहले टेस्ट के लिए): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
Also Read: LIVE Cricket Score
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मार्क वुड।