ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच जीतवाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार मिचेल स्टार्क ने अपनी इसी गेंदबाजी के दम पर बड़ा ईनाम जीता है। दरअसल उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड मिला है।
इस अवॉर्ड के लिए मिचेल स्टार्क के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी मिचेल मार्श भी बड़े दावेदार थे। लेकिन सिर्फ एक वोट के अंतर से मिचेल स्टार्क ने बाजी मार ली और वो ये अवॉर्ड जीतने वाले 5वें गेंदबाज बन गए है। इस अवॉर्ड के लिए वोटिंग टीम के साथी खिलाड़ी, अंपायर और मीडिया द्वारा की जाती है, जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है।
वोटिंग के बाद सामने आया कि मिचेल स्टार्क को 107 वोट प्राप्त हुए थे, वहीं मिचेल मार्श 106 वोट प्राप्त करते हुए 1 वोट से इस अवॉर्ड को जीतने से रह गए। बता दें कि मिचले स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एशेज सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और बल्ले के साथ भी योगदान किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 19 विकेट चटकाए थे।
मिचेल स्टार्क को एलन बॉर्डर मेडल के अलावा मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। गौरतलब है कि स्टार्क ने इस साल भी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नाम नहीं भेजा है, क्योंकि वो इंटरनेशनल मैच के लिए अपनी बॉडी को फ्रेश रखना चाहते हैं।