भारत- ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी-20: 2 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

Updated: Sat, Nov 24 2018 18:43 IST
Twitter

24 नवंबर। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय स्टार्क दो साल बाद 13 सदस्यीय टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। उन्हें चोटिल बिली स्टेनलेक की जगह टीम में शामिल किया गया है। स्टार्क ने अपना पिछला टी-20 मैच सितंबर 2016 में खेला था। 

स्टार्क की वापसी को लेकर कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। वह नए गेंद से काफी अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने पहले टेस्ट को लेकर भी अच्छी तैयारी की है।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें