बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, स्टार्क की जगह खतरनाक गेंदबाज को मिला मौका
5 अगस्त, मेलबर्न। बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (5 अगस्त) को अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। टीम में चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह स्पिनर मिचेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है।
स्वेपसन को साल की शुरुआत में हुए भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी लेकिन वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 32.82 की औसत से 41 विकेट हासिल किए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
टीम में सिर्फ 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन को शामिल किया गया है, हालांकि ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट भी तेज गेंदबाजी की भूमिका निभा सकते हैं।
स्वेपशन के आने के बाद स्पिन गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास काफी सारे विकल्प हैं। उनके अलावा नाथन लायन, ), एशटन एगर और ग्लेन मैक्सवेल स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान), एशटन एगर, हिल्टन कार्टराइट, पैट कमिंस, पीटर हैण्डकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मैट रेन्शॉ, मिचेल स्वेपसन
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS