मिताली राज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। मिताली महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 4 मैचों में अर्धशतक बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं।

मिताली ने इस मुकाबले में 61 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली। उन्होंने इससे पहले गए तीन टी20 मैचों में 62, 73 और 53* रन की पारी खेली थी।

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

बता दें कि मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में लगातार 7 मैचों में अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। 

 

इस मुकाबले में मिताली के अलावा स्मृति मंधाना ने भी अर्धशतक बनाया। जिसकी बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें