BREAKING मिताली राज ने छोटे फॉर्मेट से संन्यास को लेकर किया ऐलान, भारतीय महिला टीम को झटका
12 नवंबर। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है।
इस महामुकाबले में मिताली राज (56) की संयमभरी पारी के दम पर भारत ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
इस जीत के लिए मिताली राज को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि मिताली के करियर का यह 16वां अर्धशतक था। उन्होंने 47 गेंदों पर सात चौके लगाए।
मैच के बाद महान मिताली राज ने एक खास ऐलान किया और कहा कि यह टी-20 वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
मिताली राज के द्वारा ऐसा कहते ही ये कयास लगने लगे हैं कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगी। हालांकि आगे मिताली ने कुछ नहीं कहा लेकिन इस बयान से फैन्स के बीच अंदेशा है कि ऐसा जल्द ही होगा।