VIDEO: मोईऩ अली ने 334.78 की स्ट्राइक रेट से की तूफानी बल्लेबाजी, 12 गेंदों में बने 66 रन 

Updated: Sun, Nov 28 2021 10:44 IST
Image Source: Twitter

नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने शनिवार (27 नवंबर) को अबू धाबी टी-10 लीग के मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। टीम अबू धाबी के खिलाफ मोईन ने 334.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नौ छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 66 रन चौकों-छक्कों से बनाए। 

मोईन ने इस दौरान 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मोईन ने केनर लुईस के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 146 रन जोड़े। जो टी-10 लीग इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। उनके जोड़ीदार लुईस स 32 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली। 

मोईन द्वारा बनाए गए रन इस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। 

अली की इस तूफानी पारी के दम पर नॉदर्न वॉरियर्स की टीम ने टीम अबू धाबी को 10 विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अबू धाबी ने कॉलिन इनग्राम के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। इनग्राम ने 25 गेंदों में पांच चौकों औऱ पांच छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 5 गेंद बाकी रहते ही विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। 

बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों को 30 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है, जिन्हें वह रिटेन करना चाहती है। खबरों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स मोईन को रिटेन करना चाहती है। मोईन ने आईपीएल 2021 में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैच में 357 रन बनाए थे और छह विकेट भी हासिल किए थे। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें