पाक मूल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से किया इनकार

Updated: Wed, Jan 25 2017 00:12 IST

25 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में खेलने से इनकार कर दिया है। मोइन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इस दौरान वह अपने परिवार के साथ मक्का की तीर्थयात्रा पर जाना चाहते हैं। 

हम आपको बता दें की सोमवार (23 जनवरी) को हुए पीएसएल ड्राफ्ट में क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने उन्हें कार्लोस ब्रैथवेड के प्रतिस्थापन के रूप में चुना है।

बड़ी खबर: पार्थिव पटेल का करियर हो सकता है खत्म, टीम इंडिया में लौटा ये बड़ा खिलाड़ी

क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने मंगलवार (24 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी। अब मोइन की जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉज को शामिल किया गया है। 

मोइन भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट, 49 वन डे और 19 टी-20 मैच खेले हैं। हालांकि पहले भी टी-20 लीग उनकी प्राथमिकता नहीं रही है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल आईपीएल नीलामी से भी अपना नाम वापस ले लिया था। क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन पर ज्यादा क्रिकेट के बोझ को लेकर चिंता व्यक्त की थी। 

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप ने दी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सीख, इंग्लैंड वनडे के बाद किया खुलासा

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरूआत 9 फरवरी से यूएई में होगी और इसका फाइनल 7 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें