पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के खिलाफ ICC ने लिया चौंकाने वाला फैंसला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

लाहौर, 6 जून (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण लगाए गए प्रतिबंध पर मीडिया में नकारात्मक बयान देने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पर कोई पेनाल्टी नहीं लगाई जाएगी। हफीज ने मीडिया में आईसीसी के फैसले की अलोचना की थी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें तीन सदस्यीय अनुशासन समिति के सामने अपनी बात रखने का वक्त दिया था। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हफीज ने समिति के सामने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद आईसीसी की नियमों की आलोचना करना नहीं था। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

हफीज ने कहा, "मेरी मंशा आईसीसी के प्रोटोकॉल की आलोचना करना नहीं था और न ही मैंने अपने इंटरव्यू में किसी बोर्ड का नाम लिया। उस इंटरव्यू में मैंने गेंदबाजी एक्शन के स्तर को सुधारने संबंधी सुझाव दिए थे ताकि क्रिकेट प्रशंसकों को इसे समझने में कोई परेशानी न हो। दुर्भाग्यवश मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।"

इस तीन सदस्यीय समिति में पीसीबी निदेशक (क्रिकेट संचालन) हारून रशीद, मीडिया निदेशक अमजद हुसैन और महाप्रबंधक सलमान नसीर शमिल थे। इन तीनों ने हफीज की सफाई को कबूल कर लिया और किसी तरह की पेनाल्टी नहीं लगाई।

हफीज ने बीबीसी उर्दू को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक्श्न की जांच के दौरान उन्होंने पाया था कि उनकी कोहनी आईसीसी की तय सीमा 15 डिग्री से कुछ डिग्री ज्यादा ही घूमती है। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस जांच के तरीके पर शक है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें