मोहम्मद शमी ने भारत की वनडे टीम से बाहर होने को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Mohammed Shami backs Virat Kohli's rotation policy in home matches ()

कोलकाता, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को अपने कप्तान विराट कोहली की घरेलू सीरीज में रोटेशन पॉलिसी का समर्थन किया है और कहा है कि इससे उनकी तरह के खिलाड़ियों को अपने आप को लंबी अवधि के लिए तरोताजा रखने का पर्याप्त समय मिलता है।

शमी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं पूरी तरह से कोहली की रोटेशन पॉलिसी का समर्थन करता हूं। इससे मुझ जैसे खिलाड़ियों को सिर्फ टेस्ट ही नहीं बाकी के प्रारूपों के लिए भी रेस्ट करने का मौका मिलता है।"

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया। 

शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ एक मैच बेंगलुरू में खेला था। इस मैच में वह महंगे साबित हुए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

शमी और उमेश यादव दोनों टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेलते हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह वनडे में टीम की पहली पसंद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें