वर्ल्ड कप 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शमी

Updated: Thu, Mar 19 2015 12:31 IST

नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्डकप 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। शमी ने आज बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सौम्य सरकार का विकेट लेते ही इस वर्ल्ड कप में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए। विकेट लेने के मामले में शमी ने अपना 17वां विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (16 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि पिछले साल वर्ल्ड वनडे क्रिकेट में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने थे। ये उनका पहला वर्ल्ड कप है ऐसे में अगर वो शीर्ष स्थान पर बरकरार रहे तो ये एक बड़ी कामयाबी होगी। -

बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप में भी भारतीय था नंबर वन: पिछले वर्ल्ड कप (2011) में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष स्थान पर भारतीय गेंदबाज ही था। वो गेंदबाज थे जहीर खान जो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त तौर पर शीर्ष स्थान पर रहे थे। जहीर और अफरीदी, दोनों ने टूर्नामेंट में 22-22 विकेट हासिल किए थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें