ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में लौटेगा यह दिग्गज गेंदबाज
27 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह अभी जारी विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी दो मुकाबले खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना चाहते हैं।पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शमी के कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
रविवार (26 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन में पत्रकारों से बात करते हुए शमी ने कहा कि " मुझे नहीं पता लेकिन अगर मैं पूरी तरफ से फिट हूं तो बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी दो मैच जरूर खेलूंगा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का ये बड़ा खिलाड़ी
शमी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस हासिल करन के लिए जमकर मेहनत कर रहे थे। 26 वर्षीय शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुने जानें के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। कोच कुंबले के चयन के नियम के हिसाब से उन्हें टीम में वापसी करने से पहले घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
गौरतलब है कि पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को 333 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि शमी का मानना है विराट कोहली एंड कंपनी सीरीज में शानदार वापसी करेगी।
ये भी पढ़ें: IPL में चुने जानें के बाद इस अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने वन डे मचाया धमाल, बनाया रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि "अब हमें आगे देखने की जरूरत है, सीरीज में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। जीत और हार खेल का एक हिस्सा है। इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए और बाकी बचे मैचों पर ध्यान देना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि हम शानदार वापसी करेंगे।
आगे क्लिक करके पढ़े मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखकर अपने फेन्स के लिए किया ये खास ऐलान
मोहम्मद शमी का ऐलान►