मोहम्मद शमी की चोट पर चेतेश्वर पुजारा ने किया खुलासा, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 18 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान शमी अपना 14वां ओवर पूरा करने में असफल रहे थे। 

पुजारा ने शमी की चोट को गंभीर बताने से साफ इनकार कर दिया और कहा है कि तेज गेंदबाज रविवार को मैदान पर वापसी करेंगे।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप     

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, "मैं नहीं समझता की किसी तरह की गंभीर बात है। मुझे साफ तौर पर नहीं पता कि क्या बात है, लेकिन यह छोटी चोट है और वह कल (रविवार) को मैदान पर वापसी करेंगे।"

ओवर की पांचवीं गेंद फेंकने के बाद शमी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। कप्तान विराट कोहली ने आखिरी गेंद डालकर ओवर पूरा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें