मोहम्मद शमी फिर हुए चोटिल, सीरीज से हो सकते है बाहर
9 जनवरी, पर्थ (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को वन डे सीरीज की शुरूआत से पहले ही बड़ा झटका लग गया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया है ।
चोट के कारण वर्ल्ड कप के बाद से शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में उनकी वापसी हुई थी। लेकिन पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 प्रैक्टिस मैच से पहले उनकी हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया था। इसके चलते वह प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज हो रहे वन डे प्रैक्टिस मैच में शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
शमी की चोट को लेकर बीसीसीआई आज कोई फैसला ले सकती है। अगर शमी सीरीज से बाहर होते है तो उनकी जगह गुजरात के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया जा सकता है। 22 साल के जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में घरेलू सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात को पहली बार चैंपियन बनाने में बुमराह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह करीब आठ महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।