ENG vs IND: मोहम्मद शमी ने बताया तीसरे टेस्ट में कैसे अभी भी वापसी कर सकती है टीम इंडिया

Updated: Fri, Aug 27 2021 15:17 IST
Mohammed Shami (Image Source: Google)

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत काफी ज्यादा पतली है। इस बात की बेहद कम उम्मीद है कि टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में वापसी करे। हालांकि, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका मानना है कि 345 रन की बढ़त होने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकती है। 

मोहम्मद शमी ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मेरे हिसाब से आपको अपनी स्किल के बारे में सोचना चाहिए। दूसरी पारी के बारे में सोचना चाहिए और लंबी बल्लेबाजी करनी चाहिए। पिच तो स्लो हुआ है तभी उन्होंने इतनी आसानी से बल्लेबाजी की है। अगर पिच स्लो ना होता तो रिजल्ट कुछ और ही होता। हमारा भी थोड़ा सा बैटिंग में थोड़ी जल्दी आउट हो गए लेकिन बहुत समय बाद ऐसे हालात हुए हैं।'

मोहम्मद शमी ने आगे कहा, 'आपको अपना सिर गिराने की जरूरत नहीं है आप अभी भी सीरीज में 1-0 से आगे हैं। आपकी जिम्मेदारी बनती है जब लंबी साझेदारी बनती है तब आपको सिर नीचे नहीं करना है। वो आपका काम है कि आपको विकेट निकालना है और सामने वाले को कैसै आउट करना है यह दिमाग में प्लानिंग करनी है। सिर नीचा करके आप और पीछे हो जाते हैं।'

वहीं अगर तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 78 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार 121 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें