'हमारा मकसद कल सीरीज जीतना होगा', आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन से पहले सिराज ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए। वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। ये सिराज की गेंदबाजी ही थी जिसने भारत की मैच में वापसी कराई और अब उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है।
सिराज ने चौथे दिन प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान कहा, ‘हमारा मकसद कल सीरीज जीतना होगा क्योंकि पूरे दौरे के दौरान हमारे खिलाड़ी चोटिल होते रहे हैं। चोटों को एकतरफ कर दें तो हमारी टीम ने पहली पारी में शानदार वापसी की और हमें इस बात पर गर्व है। आप जिस भी खिलाड़ी की बात करें सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है।’
इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि इतने भावुक दौरे पर सफलता हासिल कर वो कैसा महूसस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे खेलने का मौका मिला। यह मेरे पिता की इच्छा थी कि उनका बेटे खेले और पूरा विश्व उसको देखे। काश के वह होते और देख पाते तो वह काफी खुश होते। यह उनका आशीर्वाद है कि मैं पांच विकेट ले पाया। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं पांच विकेट ले सका। यह काफी मुश्किल स्थिति है। मेरे पिता नहीं हैं। मैंने अपने घर पर बात की, अपनी मां से बात की। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। मुझे मजबूत किया। उनके समर्थन से मुझे मानसिक तौर पर काफी मजबूत की। मुझे लगता है कि पिता की इच्छा थी वो मुझे पूरी करनी हैं।"
सिराज ने आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 134.1 ओवर फेंके हैं जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं। वह इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा मैदान पर उनकी फील्डिंग भी काफी चुस्त दिखी है।