ऋषभ पंत ने AUS की धरती पर बनाया गजब रिकॉर्ड, 143 साल बाद किया ऐसा कारनामा

Updated: Sun, Jan 05 2025 13:39 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant Record: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछले 143 साल में को विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था। 

सिडनी में खेली गई पहली पारी में पंत टीम के टॉप स्कोर थे, उन्होंने 98 गेंदों में 40 रन बनाए। फिर दूसरी पारी में 33 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे। इससे पहले 1822 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एडमंड टाइलकोट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में टॉप स्कोर बनाया था। 

पंत का सीरीज में प्रदर्शन ठीकठाक रहा और उन्होंने  9 पारियों में 28.33     की औसत से 255 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।

इसके अलावा वह 75 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं, उनके 73 छक्के हो गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने पहली 75 टेस्ट पारी में 63 छक्के जड़े थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसके अलावा भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार क्वालीफाई किया है। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 27 ओवरों में 4 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें