'मैं खुद को रिटेन करके टीम की ऐसी तैसी थोड़ी करवाऊंगा', मेगा ऑक्शन से पहले ऐसा क्यों बोले Mohit Sharma?

Updated: Wed, Sep 25 2024 17:45 IST
Mohit Sharma

IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने उन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो कि उनके अनुसार गुजरात टाइटंस के आगामी सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ी होंगे। इन खिलाड़ियों का नाम लेते हुए मोहित शर्मा ने अपना नाम नहीं लिया और ये माना है कि अगर वो मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो खुद को तो कभी रिटेन नहीं करते।

मोहित शर्मा बोले, 'मैं रिटेन करने के लिए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का नाम बताऊंगा जो कि इस साल खेले। सबसे पहले शुभमन गिल, फिर राशिद खान और फिर साईं सुदर्शन। दो बल्लेबाज़ हो गए इसलिए मैं नूर अहमद को चौथा रिटेन करूंगा। अब दो विदेशी खिलाड़ी हो गए। पांचवां खिलाड़ी पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा। वो ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कि अगले तीन साल गुजरात टाइटंस के लिए खेल सके। ये खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी हो सकता है क्योंकि उन्होंने हमेशा टीम के लिए अच्छा किया है और मैच जितवाए हैं।'

खुद को रिटेन करके टीम की ऐसी तैसी थोड़ी करवाऊंगा।

36 साल के मोहित शर्मा का मानना है कि वो आगामी सीजन के लिए गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन नहीं किये जाएंगे। इस पर भी उन्होंने खुलकर अपना मत रखा। वो बोले, 'मैं इन सभी मामलों में काफी प्रैक्टिकल हूं। मैं अगले तीन साल आईपीएल खेल जाऊ ये ही मेरे लिए गनीमत है। मैं खुद को रिटेन करके टीम की ऐसी तैसी थोड़ी करवाऊंगा।'

इतना ही नहीं, खुद के अलावा उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर को भी रिटेन नहीं करना चाहेगी। उन्होंने कहा, 'डेविड मिलर 35 साल के हो गए हैं। जब मैंने अपने लिए ये कहा तो क्या उनके लिए नहीं कहूंगा। वो कौन सा भगवान का पोता है।'

गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा मोहित शर्मा का प्रदर्शन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मोहित शर्मा पिछले दो सालों से गुजरात टाइटंस की टीम में बतौर बॉलर जुड़े हुए हैं। उन्होंने टाइटंस के लिए अपने आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी दिया। उन्होंने साल 2023 में टाइटंस के लिए 14 मैचों में 27 विकेट झटके थे। हालांकि पिछला सीजन मोहित के लिए कुछ खास नहीं रहा और वो 12 मैच खेलकर सिर्फ 13 विकेट ही चटका पाए। उन्होंने आईपीएल में अब तक 112 मैच खेलकर 132 विकेट अपने नाम किये हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस का ही हिस्सा रहते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें