वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता के पद से हटेंगे मोईन खान

Updated: Wed, Mar 11 2015 15:43 IST

करांची/नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान व विकेटकीपर मोईन खान को वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया जायेगा भले ही टीम का प्रदर्शन कैसा भी रहे। पीसीबी के विश्वस्त सूत्र के अनुसार मोईन को हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष के साथ मुलाकात के दौरान बता दिया गया है कि बतौर चयनकर्ता अब उनकी सेवाओं की जरुरत नहीं है।

सूत्र ने कहा , मोईन मुख्य को वर्ल्ड कप के बाद पद से हटाया जायेगा। शहरयार खान ने अपने सहयोगियों से कह दिया है कि नयी चयन समिति के लिये उपलब्ध उम्मीदवारों के साक्षात्कार शुरु करें। उसने कहा , शहरयार ने पिछले सप्ताह भारत जाने से पहले ये निर्देश दिये थे कि मुख्य चयनकर्ता और समिति के तीन चार सदस्यों के लिये साक्षात्कार शुरु किये जाये।

मोईन की जगह लेने के प्रबल दावेदारों में पूर्व दिग्गज वसीम बारी और मोहसिन खान शामिल हैं। मोईन को पीसीबी ने न्यूजीलैंड से वापिस बुला लिया था जब यह पाया गया कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले क्राइस्टचर्च में एक केसिनो गए थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें