ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बांग्लादेश ने चली बड़ी चाल, इस खतरनाक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Updated: Mon, Aug 21 2017 09:31 IST

21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक की टीम में वापसी हुई है। मोमिनुल को आंख के संक्रमण से जूझ रहे बल्लेबाद मोसद्दीक हुसैन के स्थान पर टीम में वापस बुलाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम में पहले मोमिनुल को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, बीसीबी के अध्यक्ष, चयनकतार्ओं और कोच के बीच मीरपुर में लंबे समय तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने कहा कि बोर्ड मोसद्दीक की फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहता है और इसी कारण यह फैसला लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश की दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 27 अगस्त से हो रही है। पहला मैच शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम में 27 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा और इसके बाद दूसरा मैच चार से आठ सितम्बर के बीच जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

  PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप   

 

टीम: मुशफिकुर रहीम (कप्तान और विकेटकीपर), तमीम इकबाल, इमरुल कईस, लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, ताईजुल इस्लाम, मेहंदी हसन, तस्कीन अहमद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, शफील इस्लाम

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें