ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग को लेकर आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

29 जून। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग की शुरूआत हो गई है। पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल की टीम आमने सामने थी। गौरतलब है कि पहले मैच में टोरंटो नेशनल की टीम मैच जीतने में सफल रही।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

वहीं बात करें तो इस टी-20 लीग से जुड़ी एक खास खबर आई है। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

टीम के थिसारा परेरा, दशून शानका, इसुरु उडाना और मोहम्मद हाफिज नेशनल टीम से जुड़ने के लिए स्वदेश रवाना हो गए हैं।

 

ऐसे में इनकी जगह ड्वेन स्मिथ, केवन कूपर,पीटर सिडल और मोइसेस हेनरिक्स जैसे खिलाड़ी को मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम में शामिल कर लिया है।

आपको बता दें कि मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम का पहला मुकाबला 29 जून को विनीपेग हॉक्स की टीम के साथ होना है।

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा। लाइव टेलीकास्ट भारत में 1:30 AM से होगा। विनीपेग हॉक्स की टीम में डेविड वॉर्नर शामिल हैं।

विनीपेग हॉक्स: डेविड वार्नर, लेंडल सिमन्स, डैरेन ब्रावो, रिज़वान चीमा, डेविड मिलर, हमज़ा तारिक (डब्ल्यू), ड्वेन ब्रावो (सी), रायड एमिट, जुनैद सिद्दीकी, फिदेल एडवर्ड्स, बेन मैकडर्मॉट, अली खान, टियन वेबस्टर , हिरल पटेल, मार्क डेयल, केली फिलिप

मॉन्ट्रियल टाइगर्स: सुनील नारिन, थिसारा परेरा, केवन कूपर, मोइसेस हेनरिक, ड्वेन स्मिथ, देनेश रामदिन (डब्ल्यू), मोहम्मद हफीज, सिकंदर रजा, दशून शानाका, लसिथ मलिंगा (सी), इसुरु उडाना, जॉर्ज वर्कर, नजीबुल्ला जुद्रन , संदीप लमिचहेन, सेसिल परवेज़, इब्राहिम खलील, डिलन हेइलिगर, निकोलस किर्टन, रायन पठान, पीटर सिडल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें