'विराट कोहली की ईगो से खेलो, उससे कहो तुम लोग चोकर्स हो'

Updated: Sun, Jan 21 2024 12:10 IST
Virat Kohli and Ben Stokes

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दोनों ही देशों के पूर्व खिलाड़ी भी सीरीज के शुरू होने से पहले ही जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और इंडियन टीम पर ऐसा बयान दिया है जो किसी खिलाड़ी तो दूर फैन को भी बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।

 

दरअसल, मोंटी पनेसर का कहना है कि टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली को जल्द आउट करने के लिए इंग्लैंड की टीम को उनकी ईगो के साथ खेलना होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय टीम को चोकर्स बताते हुए ये भी कहा है इंग्लिश टीम को विराट को ये याद दिलाना होगा कि वो हर बार बड़े मैचों में कैसे हार जाते हैं।

उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड को विराट कोहली की ईगो के साथ खेलना होगा। उन्हें विराट से ऐसा कुछ कहना चाहिए कि तुम लोग चोकर्स हो। उन्हें ऐसी लाइन के साथ विराट को स्लेज करना चाहिए क्योंकि स्टोक्स ओडीआई और टी20 वर्ल्ड कप जीता है और विराट अब तक नहीं जीत पाया है। ये उन्हें मानसिक तौर से परेशान करेगी।'

विराट की ईगो से खेलना पड़ेगा भारी

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि जहां मोंटी पनेसर ने विराट को छेड़ने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ दूसरे दिग्गजों का मानना रहा है कि किसी को भी विराट को छेड़ना नहीं चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो मैदान पर किसी विपक्षी खिलाड़ी से भिड़ने के बाद अपना एक अलग अंदाज दिखाते हैं और फिर विपक्षी टीम के लिए उनसे पार पाना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश टीम मोंटी पनेसर की सलाह पर अमल करती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें