इंग्लैंड ने Indian Tour और Champions Trophy 2025 के लिए किया अपनी टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह

Updated: Sun, Dec 22 2024 16:30 IST
England Team

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाले भारतीय टूर (IND vs ENG Series) और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टूर में उन्होंने तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। इंग्लिश टीम की वनडे स्क्वाड में स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) की वापसी हुई है, हालांकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोटिल हैं जिस वजह से उनका चयन नहीं किया गया है।

भारतीय टूर और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड के हेड कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम नज़र आएगा। आपको बता दें कि मैक्कुलम की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने बीते समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी धमाल मचाया है। वहीं टीम की कप्तानी विकेटकीपर बैटर जोश बटलर करने वाले हैं जो कि अब पूरी तरह फिट हैं। इंग्लैंड की टी20 टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया गया है। वहीं जो रूट को सिर्फ और सिर्फ ODI फॉर्मेट के लिए टीम में जगह मिली है।

ये भी जान लीजिए कि जो रूट को टी20 इंटरनेशनल के लिए कंसीडर नहीं किया जाता। उन्होंने साल 2019 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था। इसके अलावा वनडे टीम के लिए वो पिछले साल (2023) भारत में खेले गए ओडीआई वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेले थे। गौरतलब है कि भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, वहीं वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी। ऐसे में इंग्लिश टीम भारत के लिए 17 जनवरी को निकलने वाली हैं।

भारत के खिलाफ ODI और चैपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडेन कार्स ,बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत बनाम इंग्लैंड, ऐसा है पूरा शेड्यूल

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 22 जनवरी, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, शनिवार 25 जनवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, मंगलवार 28 जनवरी, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
चौथा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, शुक्रवार 31 जनवरी, एमसीए स्टेडियम, पुणे
पांचवां टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 2 फरवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।

ODI सीरीज का शेड्यूल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहला वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, गुरुवार 6 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 9 फरवरी, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 12 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम। अहमदाबाद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें