इंग्लैंड के इयोन मोर्गन एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया
18 जून। इंग्लैंड के इयोन मोर्गन एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मोर्गन ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाए। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अफगान टीम के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में खेलते हुए मोर्गन ने एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के लगाने भारत के रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया।
मोर्गन ने अपनी 71 गेंदों की पारी में चार चौके और 17 छक्के लगाए और 148 रनों पर आउट हुए। रोहित ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की पारी के दौरान 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे।
इसी तरह, डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अपनी 149 रनों की तूफानी पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 16 छक्के लगाए थे।
जहां तक गेल की बात है तो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 147 गेंदों की पारी में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए थे।
सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का नाम है। वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 96 गेंदों की पारी के दौरान 15 चौके और 15 छक्के लगाते हुए नाबाद 185 रन बनाए थे।