T20 World Cup 2021: इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की तैयारियों का किया खुलासा, देखें VIDEO
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर अभी से ही सारी टीमें तैयारियों में जुट गई है।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो वर्ल्ड कप के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है।
उन्होंने कहा,"टी20 क्रिकेट का विकास और जिस तरह से इस प्रारूप ने इस बड़े खेल को प्रभावित किया है वो लाजवाब है। यह खेल की लोकप्रियता के लिए बेहद जरूरी है।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा,"यह काफी बड़ा है। काफी लंबे समय से इसका इंतजार चल रहा था। साल 2016 के बाद इसको नहीं खेला गया है।"
मोर्गन ने इस दौरान पूरे टीम की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से उन्होंने लगातार खेल दिखाया है और आगे खुद को बेहतर किया है वो शानदार रहा। आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि पिछले 2 सालों में उनकी टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया है।
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा,"टी-20 क्रिकेट में खेल बहुत जल्द बदल जाता है और हमारे टीम में ऐसे कई खिलाड़ी जो ऐसा काम कर सकते हैं। हमारे लिए सभी मैच जरूरी है।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी अपना लय वापस पा रहे हैं।