SA vs ZIM: मोर्ने मोर्केल के पंच से सिर्फ 68 रन पर ढेर हुई जिम्बाब्वे, बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
27 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहले 4 दिवसीय टेस्ट मैच में मोर्ने मोर्केल की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामनें जिम्बाब्वे की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 68 रनों पर ढेर हो गई। ये साल 2017 में एक टेस्ट पारी में बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
मोर्केल ने जिम्बाव्वे के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 241 रनों से पिछड़ने के बाद जिम्बाब्वे की टीम फॉलोअन खेलने उतरी है।
जिम्बाब्वे की टीम पहले दिन स्टम्प्स तक 4 विकेट के नुकसान पर केवल 30 रन ही बना पाई थी। लड़खड़ाई पारी दूसरे दिन भी नहीं संभली और 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिम्बाब्वे की टीम के सिर्फ दो ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल जार्विस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
मोर्केल के अलावा फेलुकवायो और रबाडा ने दो-दो और वर्नेन फिलेंडर ने एक विकेट चटकाया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली साउथ अफ्रीका एडेन मार्कम (125) की शानदार शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 309 रन बनाए। टीम ने नौ विकेट गंवाकर इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (53) के अर्धशतक ने भी अहम योगदान दिया। इस पारी में जिम्बाब्वे के लिए केल जार्विस और क्रिस मोफु ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं ग्रेमे क्रीमर को दो सफलताएं मिली।