हरभजन सिंंह और धोनी का टी- 20 में अनोखा रिकॉर्ड
3 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 के 9वें मैच में भारत और यूएई की टीम आमने- सामने हैं। यूएई के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यूएई के बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हरभजन सिंह ने टी- 20 क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है।
अब हरभजन सिंह टी- 20 क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। हरभजन सिंह आज यूएई के खिलाफ अपने टी- 20 करियर का 29वां मैच खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 101.0 ओवर में कुल 5 ओवर मेडन डाले हैं जो टी- 20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज के द्वारा सर्वाधिक बार मेडन ओवर करने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस हैरत भरे लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलशेखरा हैं जिन्होंने अपने टी- 20 करियर में कुल 47 मैच खेलकर 166.1 ओवर में 6 मेडन ओवर डाले हैं।
हरभजन सिंह अपने टी- 20 करियर में अबतक 24 विकेट झटक चुके हैं तो वहीं नुवान कुलशेखरा 54 विकेट अपने करियर में ले चुके हैं अबतक।
वैसें आपको बता दें कि यूएई के तेज गेंदबाज मोहम्मद नवीद ने अपने टी- 20 क्रिकेट में 14 मैच खेलकर 3 मेडन अबतक डाल चुके हैं। इसके अलावा टी- 20 क्रिकेट में धोनी ने अबतक 53 पारियों में कप्तानी करी है और एक भी पारी में बिना कोई रन बनाए आउट नहीं हुए हैं, है ना कमाल की बात।
#CRICKETNMORE