BREAKING मोहम्मद शमी ने तोड़ दिया वकार यूनिस का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने

Updated: Thu, Jul 06 2017 23:13 IST

6 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव ने 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसके कारण वेस्टइंडीज की पूरी टीम 9 विकेट पर केवल 205 रन ही बना सकी। लाइव स्कोर

अपने 4 विकेट के दौरान मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड बनाकर वकार यूनिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोहम्मद शमी अपने शुरूआती 49 वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी के नाम 49 वनडे मैच में कुल 90 विकेट दर्ज हो गए हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में अपने शुरूआती 49 वनडे मैच में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 89 विकेट लिए थे। इसके साथ - साथ ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 49 वनडे मैच में 95 विकेट चटकाकर इस मामले में नंबर वन पर मौजूद हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें

इसके अलावा मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 3 दफा एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कुंबले और वेंकटपति राजू के नाम 2 दफा एक पारी में 4 विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में चटकाने का कारनामा दर्ज है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें