#IPL: ग्लेन मैक्सवेल ने किया बड़ा कारनामा, आईपीएल में बना दिया ये खास औऱ अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Apr 10 2017 23:56 IST
ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल 2017 ()

10 अप्रैल, इंदौर (CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले गए 8वें आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल ने केवल 22 गेंद पर 43 रन और हाशिम अमला 38 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर 8 विकेट से किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ ही आईपीएल 2017 में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान के तौर पर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड..

आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे मैक्सवेल ने कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है। ग्लेन मैक्सवेल कप्तान के तौर आईपएल में पहले 2 मैचों में सर्वाधिक रन बनानें वाले कप्तान बन गए हैं। मैक्सवेल के नाम इस समय 2 मैचो में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 87 रन बना लिए हैं।

इससे पहले एरोन फिंच ने आईपीएल में पहले 2 मैचों में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 82 रन बनाए थे तो साथ ही युवराज सिंह ने कप्तान के तौर पर अपने पहले 2 मैचों में 80 रन बना पाने में सफलता पाई थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि ओवर शेष रहते जीत हासिल करने के हिसाब से किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल में यह तीसरी बड़ी जीत है। किंग्स इलेवन पंजाब ने 33 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

इससे पहले 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ पुणे में पंजाब की टीम ने 46 गेंद शेष रहते मैच जीता था तो वहीं दूसरी बड़ी जीत इस हिसाब से साल 2014 में मिली थी जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 37 गेंद शेष हरा दिया था।

इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ केवल दूसरी बार हुआ है जब टूर्नामेंट के शुरूआती 2 मैच जीतने में सफल रही है। इससे पहले ऐसा ही करिश्मा 2014 मे हुआ था जब पंजाब ने शुरूआत के 2 मैच लगातार जीते थे और फाइनल तक का सफर तय किया था। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें