ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने रच दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
25 नवंबर। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया। इस जीत के साथ भारत की लगातार टी-20 सीरीज की जीत बरकरार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
कोहली ने 65वें टी-20 मैच में करियर का 19वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने नाबाद रहकर 41 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा, शिखर धवन (41) ने भी अहम योगदान दिया।
आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 488 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली ने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 463 रन बनाए हैं।